UP Police Retirement Age New Criteria 2023: यूपी में इतने से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी किए जायेंगे रिटायर !

UP Police Retirement Age New Criteria : उत्तर प्रदेश में अब पुलिस पोस्ट में जो भी व्यक्ति 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं उन पुलिसकर्मियों को रिटायर कर दिया जायेगा। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने ये आर्डर जारी किया है। 30 मार्च 2023 को 50 साल की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर उन्हें अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए स्क्रीनिंग का भी काम शुरू कर दिया गया है। स्क्रीनिंग उनकी कार्य कुशलता, भ्रष्टाचार समेत कई मानदंडों पर किया जाएगा। एडीजी स्थापना में सभी पुलिस विभाग और कमिश्नरों को

आदेश दिया गया है कि जो भी पुलिसकर्मी 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं उन पुलिसकर्मियों की  लिस्ट बनाई  जाए। सभी अफसर 30 नवंबर तक 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की ट्रैक  रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर फैसला लेंगे। यूपी पुलिस को चुस्त दुरुस्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में स्क्रीनिंग की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुलिसकर्मियों के लिए यह आदेश इस समय चर्चा का विषय

UP Police Retirement Age New Criteria 

बन गया है। यूपी पुलिस के लिए यह आदेश पीएससी मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है। जिस पुलिसकर्मी का ट्रैक रिकॉर्ड खराब होगा, उन्हें अनिवार्य सेवा निवृत्ती दे दी जाएगी। 52 साल के अधिकारी की स्क्रीनिंग नहीं होगी, क्योंकि उनकी पहले हो चुकी है। यूपी सरकार पिछले कई वर्षों से ऐसे पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर कर रही है। यूपी सरकार के आदेश के तहत 50 से 51 साल के बीच के पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग होगी। सभी यूपी  पुलिसकर्मियों की सूची 30 नवंबर तक मांगी गई है।

भ्रष्ट और दागी पुलिस कर्मियों को किया जाएगा रिटायर-

 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट में अगर कोई पुलिस वाला दागी, भ्रष्ट या बैड वर्क एंड कंडक्ट पाया गया तो उसे जबरन रिटायर कर दिया जाएगा। यूपी सरकार की ओर से आदेश मिलते ही स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को तेज कर दी गई है। UP Police Retirement Age New Criteria  पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग में एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट देखी जाएगी। इसमें पुलिस कर्मचारियों का मूल्यांकन, उनका चरित्र, व्यवहार, कार्य क्षमता और योग्यता की जानकारी होगी। UP Police Retirement Age New Criteria  सभी पुलिस कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कमेटी के आधार पर ही फैसला होगा। यूपी सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने और सुधार लाने के लिए ही जबरन रिटायर करने का फैसला लिया है। 

यूपी सरकार की ओर से यूपी पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति को लेकर बड़ा आदेश –

एडीजी की स्थापना में संजय सिंघल ने बताया कि कंपलसरी रिटायरमेंट को लेकर सभी राज्य कर्मचारियों के लिए पहले से सरकार का आदेश है इसमें केवल पुलिसकर्मी ही नहीं, बल्कि सभी राज्यकर्मी आते हैं। UP Police Retirement Age New Criteria  इसी शासनादेश के तहत हर साल स्क्रीनिंग होती है। इस आदेश के तहत जो पुलिसकर्मी 50 साल से ऊपर के होंगे उनकी एक बार स्क्रीनिंग होती है। यूपी सरकार के आदेश में कहा गया है किऐसी पुलिसकर्मी जो 31 मार्च 2023 को 50 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके हैं,उनको अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति हेतु, स्क्रीनिंग की कार्यवाही नियम अनुसार पूर्ण कराकर, अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति किए गए पुलिस कर्मियों की सूचना जोन स्तर पर संकलित कर मुख्यालय को 20 नवंबर 2023 तक उपलब्ध कराएं। 

UP Police Retirement Age New Criteria 2023
UP Police Retirement Age New Criteria 2023

स्क्रीनिंग में इन पहलुओं की जांच होगी-

यूपी सरकार की ओर से जबरन रिटायरमेंट के तहत पुलिस कर्मियों के विभिन्न पहलुओं की जांच कराई जाएगी। फिटनेस को लेकर पुलिसकर्मियों पर लगे इन आरोपों की तक की पड़ताल की जाएगी।जिन कर्मचारियों की खराब ट्रैक रिकॉर्ड होगी उनको इस अनिवार्य सेवानिवृत्ति के दायरे में लाया जाएगा।UP Police Retirement Age New Criteria पीएसी मुख्यालय के आदेश के बाद पीएसी के स्तर पर पुलिस कर्मियों के स्क्रीनिंग शुरू हो रही है। स्क्रीनिंग के तहत तैयार किए जाने वाली रिपोर्ट में अगर कोई पुलिस वाला दागी, भ्रष्ट या वर्क एथिक्स के खिलाफ काम करता पाए जाएगा तो उनको इसमें शामिल किया जाएगा। 

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) UP Police Retirement Age New Criteria

Q.1- यूपी पुलिस रिटायरमेंट एज क्या है?

उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु अब 50 वर्ष है।

Q.2- पुलिस रिटायरमेंट के बाद कितना पैसा मिलता है ?

सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाले मूल वेतन का 50% होता है, यानी मूल वेतन का आधा हिस्सा पेंशन के रूप में दिया जाता है।

Q.3- पुलिस की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है ?

ग्रेड पे7200 रुपये
7वीं सीपीसी प्रारंभिक बेसिक यूपी पुलिस कांस्टेबल वेतन21,700 रुपये
ग्रॉस यूपी पुलिस कांस्टेबल मासिक वेतन35,000 रुपये से 45,000 रुपये

ऐसे ही ढेर सारी जरुरी सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे bloggingwallah.com के साथ धन्यवाद !

Leave a Comment