New EV Charging Stations In UP: योगी सरकार यूपी में खोल रही 2000 ई-चार्जिंग प्वाइंट, फ्री में देगी जमीन और पैसे, जल्द करे आवेदन !

New EV Charging Stations In UP: स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में. आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं इस वक्त की सबसे बड़ी खबर के बारे में. एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से या आ रही है. उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट की तरफ से यह सूचना जारी की गई है. राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2000 चार्जिंग स्टेशन (New EV Charging Stations In UP) की स्थापना करने जा रही है. इसके लिए इच्छुक आवेदन को से ई टेंडर पोर्टल के जरिए आवेदन भी मांगे गए हैं, ताकि आगे की प्रक्रिया को संपन्न किया जा सके. योगी सरकार UP Electric Vehicles को बढ़ावा देना चाहती है और उसी दिशा में यह कदम उठाया है.

UP EV Charging Stations: क्या है UP सरकार का नया प्लान ?

विकास के तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है, कि वह यूपी के सभी एक्सप्रेस वे पर Public EV Charging Stations स्थापित करेंगे. इसी चलते यह कार्य शुरू भी कर दिया है. साथ ही आवेदकों से ई टेंडर पोर्टल के जरिए आवेदन मांगे गए हैं.  उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज़ औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) चयनित आवेदनकर्ताओं को मामूली लीज राशि पर 10 वर्षों के लिए जमीन देने का प्लान बनाया है.

New EV Charging Stations In UP
New EV Charging Stations In UP

Tender Fees For New EV Charging Stations In UP: इतनी रखी जाएगी टेंडर फीस

अगर हम इसके लिए Tender Fees पर एक नज़र डाले तो यह 5900 रुपये रखी गयी है. वही अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट की अमाउंट ₹500000 है. इस सुविधा के जरिए चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटर का चयन भी होना है. यह पब्लिक चार्जिंग स्टेशन का विकास करेगा और यूपीआईडी उसे भूमि आवंटन समेत तमाम सुविधाएं प्रदान करेगा. इतना ही नहीं यूपीआईडी चार्ज पॉइंट ऑपरेटर को चार्जिंग स्टेशन के डेवलपमेंट के लिए फाइनेंशियल सहायता भी प्रदान करेगा. यूपीडा ने ई टेंडर पोर्टल पर निवेदन जारी की है. जिसमें उन्होंने इच्छुक आवेदकों को 11 नवंबर से आवेदन प्रस्तुत करने की बात कही है. वहीं अगर इसके अंतिम तिथि पर एक नजर डालें तो यह 28 नवंबर रखी गई है.

इतने चार्जिंग स्टेशंस की स्थापना का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश में विकास की एक नई लहर दौड़ रही है. इस नई लहर में New EV Charging Stations In UP भी एक मुद्दे के रूप में उभर कर सामने आया है. योगी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी बढ़ावा दे रही है. इसीलिए उन्होंने इलेक्ट्रिक  वर्ष 2022 में नई इलेक्ट्रिक वीकल मैनुफैक्चरिंग व मोबिलिटी पालिसी लागू की गई थी. इसे और व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए राज्य राज्य में कुल 2000 यूपी में नए ईवी चार्जिंग स्टेशन (New EV Charging Stations In UP) की स्थापना करनी है. इनमें से आगरा, लखनऊ, प्रयागराज समेत नगर पालिका युक्त शहरों में 1300, राम मंदिर, ताज महल जैसी हेरिटेज साइट्स में 100, मथुरा-वृंदावन व वाराणसी-अयोध्या जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लेसेज में 200 और प्रदेश के नेशनल व स्टेट हाइवे पर कुल 400 ईवी पब्लिक सर्विस स्टेशन की स्थपाना करनी है.

एक रिपोर्ट के हिसाब से यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि वर्ष 2023 के अंत तक भारत में 10.02 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे. इन्हें संचालित करने के लिए शहरों में हर 3 किलोमीटर पर EV Charging Stations. वही हाईवे पर 25 किलोमीटर, तथा हेवी ड्यूटी वीकल्स वाले रोड पर 100 किलोमीटर पर एव चार्जिंग स्टेशंस होने अत्यंत आवश्यक है और इसी दिशा में कार्य चल रहा है.

UP EV Charging Stations Overview

InformationDetail
Article NameNew EV Charging Stations In UP
GovernmentUttar Pradesh
Project ObjectiveInstalltion of New EV Charging Stations In UP
No. Of EV Charging Stations20000
Tender Registratioin Started From 11 November
Tender Registratioin Last Dtae 28 November
Lease Time Period10 years
New EV Charging Stations In UP

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी सरकारी योजनाओ की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे bloggingwallah.com के साथ धन्यवाद !

Leave a Comment