इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने वाले हो जाए सावधान अगर आई ये दिक्कत तो आपकी गाड़ी हो जायेगी खड़ी Those buying electric vehicles should be careful

इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने वाले हो जाए सावधान अगर आई ये दिक्कत तो आपकी गाड़ी हो जायेगी खड़ी

Those buying electric vehicles should be careful

इलेक्ट्रिक व्हीकल आने वाले समय में बहुत ही जायदा फायदा और उपयोगी साबित होने वाली है ये ऐसी गाड़ी है जो इतना कम खर्च करेंगी की आप अनुमान नही लगा सकते है कि इतने सस्ते में भी आप इलेक्ट्रिक व्हीकल का बेहतर उपयोग कर सकते हैं।

आज के बदले समय में कुछ ना कुछ बदलवा हो रहा है जिसका असर कुछ समय बाद हमे दिखाई देता है और उसका फायदा और नुकसान दोनो मिलता है, इसी तरह एक और बदलाव आ रहा है ओ है । 

दोस्तो आपको तो पता ही होगा की आज के समय में पेट्रोल और डीजल इतने महंगे हो गए हैं की इनका इस्तेमाल करना मुश्किल होता जा रहा है और तो और ये अब कुछ ही मात्रा में बचे हैं जिसे ऑटोसेक्टर नए नए सिरे से अपना मार्केट बचाने के लिए खोज में लगा है

Those buying electric vehicles should be careful
Those buying electric vehicles should be careful

हर कोई अपना अपना मार्केट बनाने के लिए तरह तरह का मॉडल बना रहा है और उसको जल्दी से जल्दी अपने ग्राहक तक पहुंचने में लगा है। 
इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत में काफ़ी जायदा बिक्री कर सकती है अगर ये खुद को सही और भारतीय बाजार में साबित कर पाया तो इसका डिमांड काफी जायदा हो जाएगा और इसकी बिक्री भी काफ़ी जायदा हो जाएगा। 

आज हम देखेंगे की कौन कौन सी बात है जिस पर ध्यान केंद्रित करना बहुत जरूरी है: 

इलेक्ट्रिक व्हीकल का इंडक्शन मोटर :Those buying electric vehicles should be careful

Those buying electric vehicles should be careful
Those buying electric vehicles should be careful

आपको बता दें सबसे पहले इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्युकी अगर ये पानी के संपर्क में आ गया तो इसको पूरी तरह से बदलना पड़ेगा जिसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और ये खराब हो गया है आपकी गाड़ी चलना तो दूर खड़ी की खड़ी रह जायेगी इसका इस्तेमाल आप फिर नही कर सकते इस लिए ज्यादा बारिश और बर्फबारी जैसी आपदा से इसको बचाना पड़ेगा।
कम्पनी को इस बात पर अभी भी ध्यान देने वाली बात है की भारत का मौसम बहुत ज्यादा अलग है और इसका बड़ियां से ट्रायल करके ही ये मार्केट में उतारे।  

 इलेक्ट्रिक व्हीकल का इन्वर्टर: 

Those buying electric vehicles should be careful
Those buying electric vehicles should be careful

ये भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में बहुत इंपोर्टेंट पार्ट्स है क्युकी कोई भी electric vahical DC पर नही बल्कि AC पर काम करता है जो बैट्री में डीसी को कन्वर्ट करके एसी में बदल कर मोटर को चलाता है। इसी से इलेक्ट्रिक व्हीकल को पावर मिलता है।
ये भी अगर पानी के संपर्क मे आ गया तो काफी महंगा साबित होगा जिसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

इलेक्ट्रिक व्हीकल का बैट्री: 

 

इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे महंगा यही पार्ट्स है जो एक बार खराब हो गया तो आपको अकेले ही इसके लिए काफी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा जिसे आपको लगेगा कि इसे अच्छा न्यू गाड़ी ही ले ले। 
इलेक्ट्रिक व्हीकल में बहुत से छोटे छोटे सेल्स को मिला के इसे बनाया जाता है  इस लिए ये काफ़ी जायदा महंगा साबित होते हैं। 

Those buying electric vehicles should be careful
Those buying electric vehicles should be careful



करीब 20 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर और 12 किलोवॉट की लिथियम आयन (Li-ion) बैटरी का खर्च करीब 5.5 लाख रुपए तक होता है।  इसी तरह यदि बैटरी 14 किलोवाट और मोटर 22 किलोवॉट की होगी, तब इसका खर्च करीब 6 लाख रुपए तक आएगा। 

इलेक्ट्रिक व्हीकल का पावर कन्ट्रोल यूनिट ( PCU) 

Those buying electric vehicles should be careful
Those buying electric vehicles should be careful

ये इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे ज्यादा काम आने वाला पार्ट्स है जो electric vahical में स्पीड, ब्रेक, रेग्नेटिव प्रोसेस आदि को कन्ट्रोल करता है और बताता है बैट्री चार्ज या डिस्चार्ज है।

READ MORE:

Leave a Comment