Mahindra 5-Door Thar: टेस्टिंग के दौरान लिक हुई pics, ये है नए फीचर्स!

नमस्कार प्यारे दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं इस वक्त की सबसे बड़ी खबर के बारे में अभी-अभी खबर आ रही है कि Mahindra 5-Door Thar की टेस्टिंग चल रही थी और इस दौरान उसके लुक्स के कुछ फोटोस सामने आए हैं और यह फोटो जो इंटरनेट पर बड़े तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं

इंटरनेट पर हर दूसरा व्यक्ति सिर्फ Mahindra 5-Door Thar के बारे में बात कर रहा है Mahindra 5 Door Thar में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे कंपनी ने इस बार फैसला लिया है कि इसके स्टाइल को और बेहतरीन बनाया जाए और इसे एक Mahindra 5-Door Thar SUV में तब्दील किया जाए Mahindra 5 Door Thar टेस्टिंग के दौरान देखा गया इसमें नई एलइडी हैडलाइट एस हैलोजन हेडलैंप देखने को मिला तीन डोर वाली थार की एक्स शोरूम कीमत की पर एक नजर डाला जाए तो वह 10.98 लाख रुपए से 16.94 लाख रुपए के बीच थी.

Mahindra 5-Door Thar interior

Mahindra 5-Door Thar
Mahindra 5 Door Thar

अगर बात की जाए भारतीय बाजार में महिंद्रा थार के गाड़ियों की बिक्री की तो महिंद्रा थार भारतीय बाजार में गाड़ियों की बिक्री के मामले में टॉप पर रहने वाली एक ब्रांड है महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक Thar मानी जाती है परंतु अभी कंपनी केवल तीन डोर लेआउट के साथ ही इसे लोगों के समक्ष पेश करती है कंपनी ने अपने स्टाइल को और बेहतरीन बनाने के लिए अब Mahindra 5-Door Thar वर्जन लॉन्च करने का फैसला ले लिया है और इसी पर कंपनी जोरो शोरो से काम कर रही है Mahindra 5-Door Thar को कई बार टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया जा चुका है

Mahindra 3-Door Thar कितना है अलग Mahindra 5-Door Thar से

कुछ दिनों पहले ही Mahindra 5-Door Thar की टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया गया इस कार में हमको नए हेडलाइट एस हैलोजन हेडलैंप देखने को मिल गए थे इसके साथ ही इसमें रिंग शेप वाले डीआरएल के साथ एलईडी यूनिट भी देखने को मिले थे इन सब मामलों में इसका डिजाइन तीन डोर वाली धार से काफी भिन्न था.

Mahindra 5-Door Thar
Mahindra 5 Door Thar

Mahindra 5-Door Thar Design

अगर हम एक नजर डालें तीन डोर थार मॉडल के ऊपर तो उसे एक कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप ऑप्शन के साथ लांच किया गया था इस कार को टेस्ट के दौरान स्पॉट किया गया है Mahindra 3-Door Thar की तुलना में Mahindra 5-Door Thar में कई दमदार फीचर देखने को मिलेंगे पिछले प्रोटोटाइप में एक नया हैडलाइन, एक फ्रंट armrest, एक सनग्लास फोल्डर और इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिलने की पूरी संभावना है

Mahindra 5-Door Thar Engine

अगर हम चर्चा करें Mahindra 5 Door Thar Engine के इंजन के बारे में तो देख सकेंगे की 2.2 लीटर डीजल (128 एचप) और 2.0 लीटर टर्बो- पैट्रोल (150 एचपी) engine के साथ यह प्रस्तुत किया जाने वाला है Mahindra 5-Door Thar में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ लोगों प्रस्तुत किया जाएगा Mahindra 5-Door Thar वर्जन में 4*4 के साथ ऑप्शनल 4*2 कंफीग्रेशन मिलने की पूरी-पूरी संभावना बताई जा रही है

Mahindra 5 Door Thar Mileage

Fuel TypeTransmissionARAI Mileage
DieselManual15.2 kmpl
DieselAutomatic9.0 kmpl
PetrolManual15.2 kmpl
PetrolAutomatic15.2 kmpl
mahindra 5 door thar mileage

Mahindra 5-Door Thar price on road

भारतीय बाजार में तीन डोर वाली थार की ex showroom price पर एक नजर डालें तो हम देख सकेंगे कि यह कीमत 10.9 लाख रुपए से 16.5 लाख रुपए के मध्य है जबकि इससे अधिक कीमत पर Mahindra 5-Door Thar आने वाली है

ऑटोमोबाइल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ bloggingwallah.com पर धन्यवाद

Leave a Comment