Earthquake in Delhi NCR : तेज भूकम्प से कांपी धरती, दिल्ली-NCR और यूपी-बिहार में महसूस हुए भूकंप के झटके !

Earthquake in Delhi NCR भारत के कई हिस्सों में 3 नवंबर की रात में भूकम्प के झटके महसूस हुएदिल्ली – NCR और यूपी-बिहार में रात में भूकंप के तेज झटके महसूस हुएभूकंप की तीव्रता राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है। भूकम्प के झटके इतने तेज थे की लोग अपने घरों से तुरंत बाहर निकल आये। भूकंप के झटके 3 नवंबर की रात 11:32 बजे लगीनेपाल भूकंप का केंद्र था। इस भूकंप के झटकों के बाद किसी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

इस भूकंप के झटकों के बाद किसी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में महसूस किये गए। उस समय इसकी तीव्रता 6.1 थी। इस समय 3 नवंबर को भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस किये गए। 

दिल्ली-NCR में भूकंप से कांप उठे लोग (Earthquake in Delhi NCR) 

दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों के लिए तो ये तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए। Earthquake in Delhi NCR इन भूकंप के झटके से दिल्ली-NCR के लोग भी अब कांप उठे हैं। दिल्ली-NCR में इससे पहले भूकंप 3 अक्टूबर को और 15 अक्टूबर को आया और फिर उसके बाद अभी 3 नवंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। 

 यूपी-बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस हुए 

इस बार उत्तर-प्रदेश और बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। इन भूकंप के झटके के बाद लोगों में दहशत सी फैल गयी है। उत्तर प्रदेश में गुरुग्राम, रांची, रायबरेली, कुशीनगर, वाराणसी, राम नगरी- अयोध्या, Earthquake in Delhi NCR कानपुर, लखनऊ, गोंडा, मुजफ्फरपुर, बस्ती , गोरखपुर के साथ ही कई जिलों में 3 नवंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए।  इसके साथ ही बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। बिहार में भी धरती के डोलने पर लोग दहशत में आ गए। 

नेपाल था भूकंप का केंद्र 

आप लोग जानते ही हैं कि 3 नवंबर 2023 को दिल्ली-NCR और यूपी-बिहार में देर रात में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। लेकिन भूकंप का केंद्र नेपाल था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकम्प का केंद्र, नेपाल में जमीन के 10 किमी निचे था। रिक्टर स्केल 6.4 था। इन भूकंप के झटकों से डर इतना ज्यादा था कि लोग Earthquake in Delhi NCR अपने सोए हुए बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल आये। 

Earthquake in Delhi NCR
Earthquake in Delhi NCR

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) Earthquake in Delhi NCR

Q.1- भूकंप रात को ही क्यों आता है ?

प्लेटों के बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगते हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती हैं।  जब इससे डिस्टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है। 

Q.2- भूकंप का असली कारण क्या है ?

भूकम्प का असली कारण यह है कि अक्सर भूकंप भूभर्गीय दोषों के कारण आते हैं। भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यतः गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन और नाभिकीय परिक्षण जैसे मुख्य दोष हैं।

Q.3- भूकंप के दौरान हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ?

भूकंप के दौरान हमें सबसे सुरक्षित स्थान इमारत से दूर एक खाली जगह पे जाना चाहिए।

Q.4- भूकंप से बचने के लिए घर कैसे बनाएं ?

भूकंपरोधी मकान बनाने के लिए सबसे पहले फ्रेम स्ट्रक्चर तैयार किए जाते हैं, जिनसे पूरी बिल्डिंग कॉलम पर खड़ी हो जाती है, इमारत के स्ट्रक्चर को क्रॉस ब्रेसिज और शेयर वॉल तकनीक से मजबूत किया जाता है। शीयर वॉल कई पैनलों से बने होने की वजह से भूकंप के झटकों को रोकने में काफी अहम होती है।

Q.5- भूकंप आने से पहले क्या करें, जिससे जान बच जाए ?

1- जैसे ही भूकंप के झटके लगें, ज़मीन पर बैठ जाएं.

2- भूकंप आने पर घर में टेबल, फर्नीचर या किसी मजबूत चीज़ के नीचे छिपे.

3- भूकंप आने पर लोग घर के बाहर भागते हैं, लेकिन ऐसी जल्दबाजी न करें.

4- बहुमंजिला इमारत में रहते हैं तो लिफ्ट यूज़ न करें.

ऐसे ही ढेर सारी जरुरी सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे bloggingwallah.com के साथ धन्यवाद !

Leave a Comment