CTET Exam Recruitment : सीटेट एग्जाम 21 जनवरी 2024 को, योग्यता, आवेदन पत्र, सिलेबस और आवेदन का तरीका देखें !

CTET Exam Recruitment केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) के द्वारा शिक्षण नौकरियां दी जाती हैं। अतः जो भी अभ्यर्थी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) में दिलचस्पी रखते हैं उन उम्मीदवारों के लिए CTET के द्वारा teaching job आने वाली है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 18वें  संस्करण की CTET exam 2024 जनवरी सेशन की रेजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य हैं या फिर

इसमें दिलचस्पी रखते हैं वे उम्मीद्वार CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 23 नवंबर 2023 तक CTET january 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। CTET परीक्षा, न्यूनतम योग्यता कक्षा 1 से 8वीं तक के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। 

CTET 2024 Eligibility योग्यता कितनी होनी चाहिए

Paper 1- पेपर 1 के लिए कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 12वीं पास के साथ दो साल डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या 4 साल की बीएलएड या CTET Exam Recruitment स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा इन एजुकेशन किया होना चाहिए।  

Paper 2- पेपर 2 के लिए कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में 50% अंक या ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या 12वीं पास के बाद 4 साल का बीएलएड कोर्स या CTET Exam Recruitment 12वीं पास के बाद 4 वर्षीय बीएड / बीएससीएड या ग्रेजुएशन के बाद स्पेशल एजुकेशन में बीएड की डिग्री होनी जरुरी है। इन उम्मीदवारों को दी गई शर्तों की जांच करने के लिए एनसीटीई की वेबसाइट https://ncte.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है। 

CTET 2024 Exam Date

रविवार, 21 january, 2024 को दो शिफ्ट में सीबीएसई CTET exam आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य हैं वे आवेदन करने के बाद ये परीक्षा दे सकते हैं। पहली शिफ्ट में पेपर I होगा जिसका समय सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा चलेगी। दूसरी शिफ्ट में पेपर II होगा जिसकी समय दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक परीक्षा चलेगी। CTET Exam Recruitment जो भी उम्मीदवार पेपर I और पेपर II की परीक्षा देने जायेंगे उन उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा

पहले exam centre पर पहुंच जाने की सलाह दी जाती है। वरना समय खत्म हो जाने के बाद CTET Exam Recruitment उम्मीदवारों को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। CBSE CTET से संबंधित सिलेबस, परीक्षा, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, भाषाएं, परीक्षा  फीस, एग्जाम सिटीज और CTET से रिलेटेड सभी जरूरी जानकारी के लिए जल्द ही सभी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। 

CTET Exam Recruitment
CTET Exam Recruitment

CTET 2024 Exam Paper I Syllabus

विषयसिलेबस
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy)बच्चे कैसे सोचते और सीखते हैं, स्कूल में सफल होने में कैसे और क्यों फेल हो जाते हैं बच्चे, प्रॉब्लम सॉल्वर और साइंटिफिक इन्वेस्टिगेटर के तौर पर बच्चे.
लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन2 अनसीन पैसेज, 1 प्रोज या ड्रामा और 1 कविता. इनमें कॉम्प्रिहेंशन, इन्फेरेंस, ग्रामर और वर्बल एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
लैंग्वेज 2लैंग्वेज स्किल्स, प्रिंसिपल ऑफ लैंग्वेज टीचिंग, सुनने और बोलने की भूमिका, भाषा का महत्व और बच्चे एक टूल के तौर पर उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं.
गणितकम्युनिटी मैथमैटिक्स, फॉर्मल और इनफॉर्मल मेथड के जरिए वैल्युएशन, शिक्षण की परेशानियां
ईवीएसपरिवार और दोस्त, रिश्ते, काम और खेल, जानवर, पेड़-पौधे, भोजन
CTET Exam Recruitment

CTET 2024 Exam Paper II Syllabus

विषयसिलेबस
बाल विकास और शिक्षाशास्त्रविविध पृष्ठभूमियों के शिक्षार्थियों को संबोधित करना, इसमें वंचितों को भी शामिल किया जाता है. सीखने की कठिनाई वाले बच्चों की जरूरतों को संबोधित करना.
लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशनअपठित गद्यांश पढ़ना- 2 पैसेज, एक प्रोज़ या ड्रामा और 1 कविता. इनमें कॉम्प्रिहेंशन, इन्फेरेंस, ग्रामर और वर्बल एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
गणितनंबर सिस्टम, अंकों को जानें, अंकों से खेलें, होल नंबर, नेगेटिव नंबर और इंटीजर, फ्रैक्शन, अल्जेब्रा (बीज गणित)
विज्ञानभोजन, भोजन का स्त्रोत, भोजन के घटक, भोजन की सफाई, सामग्री, रोजाना के इस्तेमाल वाली सामग्री, प्राकृतिक घटनाएं
सामाजिक विज्ञानसुदूर इलाकों से संपर्क, संस्कृति और विज्ञान, नए राजा और साम्राज्य, दिल्ली के सुल्तान, ग्लोब, हवा, पानी, राज्य सरकार, मीडिया को समझना, संविधान, संसदीय सरकार, न्यायपालिका
CTET Exam Recruitment

CTET 2024 Exam किन भाषाओं में होगी ?

सीटीईटी परीक्षा कई सारे राज्यों में 20 भाषाओं में होगी- अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, पंजाबी, संस्कृति, मराठी, मिजो, नेपाली, उड़िया, असमिया, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, बंगाली, CTET Exam Recruitment मणिपुरी, तमिल, तेलुगू, तिब्बत और गारो इन सभी भाषाओं में CTET Exam होगा।

CTET 2024 Exam Application Fee

वर्गपेपर 1 या 2 में से किसी 1 के लिए फीसदोनों पेपर के लिए फीस
जनरल/ओबीसी1000 रुपये1200 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी500 रुपये600 रुपये
CTET Exam Recruitment

CTET 2024 Exam Paper I Pattern

विषयसवालों की संख्याअंककुल समय
बाल विकास और शिक्षा शास्त्र3030150 मिनट
गणित3030
भाषा-13030
भाषा-23030
पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस)3030
टोटल150150
CTET Exam Recruitment

CTET 2024 Exam Paper II Pattern

विषयकुल सवालअंककुल समय
बाल विकास और शिक्षा शास्त्र3030150 मिनट
भाषा-13030
भाषा-23030
साइंस और गणित या सामाजिक विज्ञान6060
टोटल150150
CTET Exam Recruitment

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) CTET Exam Recruitment

Q1- सीटेट कितने वर्ष का होता है?

सीटेट प्रमाणपत्र की वैधता अवधि सभी श्रेणियों के लिए रिजल्टों की घोषणा की तारीख से नियुक्ति के लिए 7 वर्ष होगी।

Q2- सीटीईटी क्वालीफाई करने के बाद अगला कदम क्या होता है?

CTET पास करने के बाद आपके लिए नौकरी के कई अवसर होते हैं। आप सरकारी स्कूलों i.e. NVS, KVS, DSSSB में शिक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने शिक्षा कौशल को साझा कर सकते हैं। CTET Exam Recruitment इसके साथ ही, आप निजी स्कूलों में भी शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी सरकारी योजनाओ की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे bloggingwallah.com के साथ धन्यवाद !

Leave a Comment