BPSC Phase 2 recruitment : बीपीएससी टीचर भर्ती फेज-2, 2023 में 3 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन !

BPSC Phase 2 recruitment बिहार लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अब ये भर्ती के दूसरे चरण में अपने अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने जा रहा है। BPSC आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। BPSC वालों के लिए यह एक शानदार मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC Phase 2 recruitment अपने पहले चरण की भर्तियों का परिणाम जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग के दूसरे चरण के आने का इंतजार कर रहे थे, उसको इस आयोग

ने जारी कर दिया है। इस आयोग में दूसरे चरण की भर्ती के लिए आवेदन 3-5 नवंबर से शुरू कर दी जाएंगी। जो भी अभ्यर्थी इस आयोग के योग्य और इच्छुक हैं वो अभ्यर्थी इस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

BPSC Phase 2 recruitment में कितनी रिक्तियां हैं

बीपीएससी के अभ्यर्थी दूसरे चरण के लिए आवेदन 14 तक कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग में दूसरे चरण की भर्ती के तरफ से शिक्षकों के लिए 69,692 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस आयोग में पहले चरण की भर्ती में लगभग 170,000 पदों की भर्ती करने का लक्ष्य था। बिहार लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 10 तक पढ़ाने के लिए 69,692 पद शिक्षकों के लिए हैं।

BPSC Phase 2 recruitment registration 

जो भी अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग में इच्छुक हैं उनको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उसके बाद वे अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन का स्टेप दिया जाएगा। BPSC Phase 2 recruitment इस आयोग में 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होने वाली बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। बीएससी आयोग के अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन

शुल्क सहित अन्य सभी जानकारियां चेक कर सकते हैं। बीपीएससी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर संपूर्ण डिटेल्स विस्तार में दे दी गई है। 

BPSC Phase 2 recruitment eligibility

बीपीएससी टीचर में अभ्यर्थियों की योग्यता, कक्षा 9 से 12 के लिए आवेदन करने वालों को (बीटीईटी) पेपर II उत्तीर्ण होना चाहिए। बीपीएससी आयोग की परीक्षा के लिए आवेदन BPSC Phase 2 recruitment करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री और बीएड डिग्री भी होनी चाहिए।

BPSC Phase 2 recruitment notification

बिहार लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रारंभिक शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों और उच्च माध्यमिक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के अलावा पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागों में प्रधान शिक्षकों की भी नियुक्ति होगी। बिहार लोक सेवा आयोग के भर्ती के बारे में BPSC Phase 2 recruitment अधिक जानकारी के लिए बीपीएससी आयोग द्वारा बाद में एक विस्तृत अधिसूचना में प्रदान की जाएगी। 

BPSC Phase 2 recruitment
BPSC Phase 2 recruitment

बिहार टीचर भर्ती के लिए आवेदन ऐसे कर सकेंगे

1- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। 

2- फिर स्कूल शिक्षकों के लिए बीपीएससी ऑनलाइन आवेदन लिंक पर टैप करें। 

3- उसके बाद, यह आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां BPSC Phase 2 recruitment आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा और पीडीएफ फॉर्म में वैध आईडी प्रमाण अपलोड करना होगा। 

4- अब, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें जिनका आकार 100 केबी से कम नहीं होना चाहिए और पीडीएफ फॉर्म में होना चाहिए। 

5- अंतिम में, जानकारी की जांच करें और इसे बीपीएससी पोर्टल पर जमा करें।

BPSC Phase 2 recruitment syllabus

1- सामान्य विज्ञान

2- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ

3- बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास

4- भूगोल

5- बिहार का भूगोल

6- भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था

7- आज़ादी के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में बदलाव

8- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और बिहार की भूमिका

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q1- बीपीएससी में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है ?

बीपीएससी में सबसे सर्वोच्च पद डीएसपी का पद पुलिस विभाग में सर्वोच्च रैंक है जो बीपीएससी द्वारा प्रदान किया जाता है।

Q2- बीपीएससी में जनरल के लिए कितने प्रयास होते हैं ?

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार अधिकतम 6 बार बीपीएससी परीक्षा दे सकते हैं।

Q3- बीपीएससी में हाइट कितनी चाहिए ?

 अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी सरकारी योजनाओ की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे bloggingwallah.com के साथ धन्यवाद !

Leave a Comment